Translations:Keepers of the Flame Fraternity/32/hi
मेरा विश्वास है कि पृथ्वी पर किसी भी संगठन का अस्तित्व उसके अनुयायियों की निष्ठां और समर्थन पर निर्भर है। देखा जाए तो हमारा संगठन भी कुछ इसी प्रकार का है पर मानवीय परियोजनाओं की अपेक्षा हमारी परियोजनाओं में एक बड़ा अन्तर यह है कि दिव्य प्रेम से कार्यान्वित की गयी हमारी परियोजनाएं सदैव अभिलषित प्रतिफल लाती हैं। प्रिय शिष्यों, अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रगाढ़ निष्ठा और प्रेम आवश्यक है।