Translations:Kuan Yin/5/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:46, 29 March 2025 by JaspalSoni (talk | contribs)

सदियों से कुआन यिन ने बोधिसत्व (bodhisattva) की अपनी भूमिका में महायान बौद्ध (Mahayana Buddhism) धर्म के महान आदर्शों को चित्रित किया है। बोधिसत्व यानि कि "आत्मज्ञान से भरपूर प्राणी", जिसे बुद्ध बनना है पर जिसने भगवन के बच्चों की खातिर अपने निर्वाण (nirvana) का त्याग कर दिया। कुआन यिन ने पृथ्वी एवं उसके सौर मंडल के जीवों के उत्थान हेतु, उन्हें दिव्यगुरूओं द्वारा दिया गया ज्ञान देने के लिए बोधिसत्व होने के व्रत लिया है।