Translations:Kuthumi/10/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:56, 5 May 2025 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

लगभग ५२९ बीसी के दौरान जब एशिया के एक विजेता कमबाईसिस (Cambyses) ने मिस्र पर आक्रमण किया तो पायथागोरस को बेबीलोन भेज दिया गया। पैग़ंबर डैनियल (Prophet Daniel) यहाँ पर राजा के मंत्री के पद पर कार्यरत थे। यहां पर रब्बी (rabbis) समूह ने उन्हें ईश्वरीय स्वरूप (I AM THAT I AM) के बारे में शिक्षा दी - यह शिक्षा पहले मूसा (Moses) को दी गई थी। पारसी पुजारियों और मेजाई [(magi)ज्योतिष विद्या के ज्ञानी] पुरषों ने उन्हें संगीत, खगोल विज्ञान (astronomy) और दिव्य आह्वान करने के विज्ञान के बारे में शिक्षा दी। पायथागोरस यहाँ पर १२ साल रहे जिसके उपरान्त उन्होंने बेबीलोन (Babylon) छोड़ दिया और क्रोटोना (Crotona) में चेलों के एक महासंघ (brotherhood) की स्थापना की। क्रोटना दक्षिणी इटली में स्थित डोरियन (Dorian) का एक व्यस्त बंदरगाह है। उनका “निर्वाचित मनुष्यों का शहर” श्वेत महासंघ (Great White Brotherhood) का एक रहस्यवादी विद्यालय (mystery school) है।