Translations:Etheric retreat/8/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:20, 3 October 2025 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "चूँकि एलोहिम के पास समस्त आकाशगंगाओं की ब्रह्मांडीय चेतना है, और महान केन्द्रीय सूर्य और सभी आकाशगंगाओं से परे एक ब्रह्मांडीय सेवा भी है, इसलिए वे अपने आश्रयस्थलों...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

चूँकि एलोहिम के पास समस्त आकाशगंगाओं की ब्रह्मांडीय चेतना है, और महान केन्द्रीय सूर्य और सभी आकाशगंगाओं से परे एक ब्रह्मांडीय सेवा भी है, इसलिए वे अपने आश्रयस्थलों के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति करते हैं जो कि इन आश्रयस्थलों के प्रशासक व् अध्यक्ष का कार्य करते हैं। इनके आश्रय स्थल पारस पत्थर की तरह एक मापदंड है, जहाँ वे ब्रह्मांडीय सेवा के दौरान समय-समय पर अपनी चेतना को स्थिर करने के लिए आते हैं। यह भी सत्य है कि ईश्वर की तरह ही एलोहीम भी अपने आश्रय स्थलों में अपनी इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति रख सकते हैं। वे अपनी एक प्रतिकृति, अपनी ईश्वरीय चेतना की पूर्ण प्रज्वलित वास्तविकता को अपने आश्रयस्थलों पर केंद्रित कर सकते हैं।