Translations:Lucifer/20/hi
महादेवदूत माइकल (Archangel Michael) ने १६ अप्रैल, १९७५ को लूसिफ़र को "पृथ्वी पर" बांध दिया था। फिर लूसिफ़र को सीरियस (Sirius) ग्रह पर पवित्र अग्नि के न्यायालय (Court of the Sacred Fire) में ले जाया गया जहां फोर एंड ट्वेंटी एल्डर्स (Four and Twenty Elders) के समक्ष उन पर मुकदमा चलाया गया जो दस दिन तक चला। मुकदमें में दिव्यगुरुओं (ascended masters), महादेवदूतों ( archangels) और एलोहीम ( archangels) के साथ-साथ पृथ्वी और अन्य ग्रहों जन्म लेने वाली कई जीवात्माओं ने गवाही दी।