Translations:Saint Germain/60/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:35, 8 November 2025 by RajKumari (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

१८९० के दशक में शेक्सपियर के नाटकों के मूल मुद्रणों और बेकन तथा अन्य एलिज़ाबेथ काल के लेखकों की कृतियों में लिखे सांकेतिक शब्दों से यह आभास होता है कि बेकन ने शेक्सपियर के नाटक लिखे थे और वे महारानी एलिजाबेथ और लॉर्ड लीसेस्टर के पुत्र थे।[1] हालाँकि उनकी माँ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी मानने से इनकार कर दिया क्योंकि वह डरती थीं की सत्ता उचित समय से पहले भी उनके हाथ से निकल सकती है।

  1. देखेंVirginia Fellows, The Shakespeare Code.