Translations:Saint Germain/70/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 12:53, 10 November 2025 by RajKumari (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

१९३० के दशक के आरंभ में उन्होंने अपने "पृथ्वी पर कार्यरत सेनापति" जॉर्ज वाशिंगटन से संपर्क किया, और उन्हें एक संदेशवाहक के रूप में प्रशिक्षित किया। वाशिंगटन ने गॉडफ्रे रे किंग के उपनाम से, "अनवील्ड मिस्ट्रीज़", "द मैजिक प्रेज़ेंस" और "द "आई एम" डिस्कोर्सेज़" नामक पुस्तकें लिखीं जिनमें उन्होंने संत जर्मेन द्वारा नए युग के लिए दिए गए निर्देशों के बारे में लिखा। इसी दशक के अंतिम दिनों में न्याय की देवी और अन्य ब्रह्मांडीय प्राणी पवित्र अग्नि की शिक्षाओं को मानवजाति तक पहुँचाने और स्वर्ण युग की शुरुआत करने में संत जर्मेन की सहायता करने पृथ्वी पर अवतरित हुए।