Translations:Misqualification (of energy)/1/hi
यह कथन गिरी हुई (fallen) मानव चेतना की उस अवस्था का वर्णन करता है जिसमें ईश्वर की ऊर्जा और चेतना का गलत गुण-निर्धारण (misqualification) होता है। यह पथभ्रष्ट पुरुष और स्त्री की "अस्पष्ट,अपूर्ण" योग्यता; भौतिक जगत में जन्म लेने वाली जीवात्माओं द्वारा स्वतंत्र इच्छा (free will) के दुरुपयोग द्वारा उत्पन्न हुई बुराई का नाम है। इसे ईश्वरीय चेतना की ऊर्जा का दुरूपयोग और प्रकाश, प्रेम, दिव्य पूर्णता, शांति और स्वतंत्रता की अपेक्षा अंधकार, संदेह, बीमारी, पतन और मृत्यु को बढ़ाने के लिए ईश्वर की चेतना और जीवन-शक्ति का नकारात्मक प्रयोग भी कहते है।