Translations:Pearls of Wisdom/2/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 23:25, 23 January 2026 by JaspalSoni (talk | contribs)

ग्रेट व्हाइट ब्रदरहुड (Great White Brotherhood) की दार्जिलिंग परिषद (Darjeeling Council) ने श्रुतलेख के माध्यम से अपनी शिक्षाओं के बारे में दोनों संदेशवाहकों, मार्क और एलिजाबेथ प्रोफेट,(Mark and Elizabeth Clare Prophet) को बताया है। १९५८ से शुरू हुए ये श्रुतलेख एक गुरु और उसके चेले के बीच अंतरंग संपर्क, दिल से दिल तक का संबंध हैं। इनमें ब्रह्मांडीय नियम की मौलिक और उन्नत दोनों ही तरह की शिक्षाएँ शामिल हैं, तथा इनमें ये भी बताया गया है कि मनुष्य किस प्रकार इन शिक्षाओं का उपयोग अपने व्यक्तिगत जीवन की मुश्किलों एवं ग्रह संबंधी समस्याओं को सुलझाने के लिए कर सकता है।