Translations:Psychic/13/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 22:10, 26 January 2026 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

ज्योतिष (astrology), टैरो (tarot), हस्तरेखा विज्ञान (palmistry) और आई चिंग (I Ching) इतिहास के विभिन्न कालखंडों (inner law) में निपुण शिक्षकों द्वारा शुरू की गई पद्यतियाँ हैं, और ये सब तब आंतरिक नियमों के अनुसार बनायी गयीं थीं। परन्तु जैसे-जैसे संत जरमेंन की मध्यस्थता के माध्यम से पृथ्वी ग्रह पर ज्ञान की वृद्धि हुई, इन प्रणालियों में तारकीय (astral) स्तरों और पथभ्रष्ट गुरुओं की ऊर्जा भी शामिल हो गयी। पथभ्रष्ट गुरुओं ने इन पद्यतियों का दुरुपयोग कर मनुष्यों को अपने अधीन किया है। इसी कारण से हम अपने शिष्यों को इन पद्यतियों का प्रयोग करने से रोकते हैं।