Translations:Psychic/14/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 22:14, 26 January 2026 by JaspalSoni (talk | contribs)

दिव्यगुरूओं ने केवल ज्योतिष शास्त्र को ही इंगित किया है; उन्होंने कहा है कि इसका ज्ञान निडर होकर व् अंधविश्वास त्याग कर प्राप्त करना चाहिए और यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि यह अपरिवर्तनीय नहीं है। फिर भी हमारे कुछ छात्र इसके जाल में फँस गए हैं। वे अपनी ईश्वरीय उपस्थिति की अपेक्षा ज्योतिष शास्त्र पर बहुत अधिक ध्यान देते है, श्वेत महासंघ तथा अपने पवित्र आत्मिक स्व के बजाय वे ग्रहों की भविष्यवाणियों को अधिक महत्व देते हैं। आई चिंग (I Ching) तो पूरी तरह से अविश्वसनीय है क्योंकि यह [[Special:MyLanguage/false hierarchy|मिथ्या पदक्रम] (false hierarchy) द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।