केंद्रीय सूर्य (Central sun)

From TSL Encyclopedia
This page is a translated version of the page Central sun and the translation is 100% complete.
Other languages:

यह भौतिक या आध्यात्मिक ऊर्जा का एक भँवर (vortex) है जो दुनिया में होने वाली सभी प्रणालियों (systems) का केंद्र है। इन प्रणालियों को यह केंद्रीय सूर्य चुंबकीये (central sun magnet) शक्ति द्वारा या तो स्वयं से दूर करता है या स्वयं में समेट लेता है। चाहे सूक्ष्म रूप (microcosm) हो या स्थूल रूप (Macrocosm), केंद्रीय सूर्य इस ऊर्जा का मुख्य स्रोत है: पेड़-पौधे, मानव जाति और पृथ्वी के बीचो-बीच, यह ही अणुओं और कोशिकाओं में ऊर्जा का प्रधान स्रोत, भंवर और आदान-प्रदान का केंद्र है।

महान केंद्रीय सूर्य (Great Central Sun), जिसे महान केंद्र (Great Hub) भी कहा जाता है। यह ब्रह्मांड (cosmos) का मध्य स्थान; आत्मा (Spirit) और पदार्थ (Matter) के एकीकरण का बिंदु; समस्त भौतिक और आध्यात्मिक सृष्टि का उदगम (origin) स्थल;,और ब्रह्मांडीय अंडों (Cosmic Egg) का नाभिक केंद्र (nucleus) या बीजकोश (white fire core) है। देव तारा (God Star) सीरियस (Sirius) हमारी आकाशगंगा के क्षेत्र में महान केंद्रीय सूर्य का केंद्र है।

इसे भी देखिये

महान केंद्रीय सूर्य (Great Central Sun)

सूर्य के पीछे का सूर्य

स्रोत

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.