Translations:A Cosmic Being from out the Great Silence/3/hi
प्राचीन प्रकाश के केंद्र की पवित्र ज्वाला में, मैं इस नगर में अवतरित होकर उन लोगों को बुलाता हूँ जो इस क्षेत्र में कभी विद्यमान रहे पूर्व स्वर्ण युग से पुनर्जन्म लेकर आए हैं। हे धन्यजनों, तुम प्रकाश को जानते हो, और बहुत पहले ही यहाँ तुम्हें आने वाले अंधकार की भविष्यवाणी दी गई थी।