Translations:Chakra/85/hi

From TSL Encyclopedia

भौतिक शरीर में तंत्रिका केंद्रों (nerve centers) के अनुरूप इन चक्रों की स्थिति को मनुष्य के पतन (Fall of man) के युग के दौरान समायोजित किया गया था। उच्च आकाशीय शरीर में सात किरणों के बलक्षेत्र के रूप में सात चक्रों की रेखा है; और ये सात एलोहीम (Elohim) की आवृत्तियों (frequencies) का वितरण चार निचले शरीरों में करने के लिए हैं। एलोहीम को भगवान की सात आत्माओं के रूप में जाना जाता है।[1]

  1. Kuthumi and Djwal Kul, The Human Aura: How to Activate and Energize Your Aura and Chakras, दूसरी किताब का तीसरा अध्याय.