Translations:El Morya/22/hi
थॉमस बेकेट (१११८-११७०) के रूप में वह इंग्लैंड के लॉर्ड चांसलर (Lord Chancellor) थे और हैनरी द्वितीय (Henry II) के अच्छे दोस्त और सलाहकार थे। कैंटरबरी (Canterbury) के आर्चबिशप (archbishop) बनने के बाद उन्होंने चांसलर पद से इस्तीफा दे दिया हालांकि राजा (हैनरी) ऐसा नहीं चाहते थे। थॉमस बेकेट ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे यह भांप गए थे कि आर्कबिशप के रूप में उनके कार्य राजा (हैनरी) की इच्छा के विपरीत होंगे।