Translations:Etheric retreat/17/hi

From TSL Encyclopedia

१ जनवरी १९८६ को गौतम बुद्ध और कर्म के अधिपतियों ने सप्त किरणों के अधिपतियों की एक याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने अपने आकाशीय आश्रय स्थलों में आत्मा के विश्वविद्यालय खोलने का अनुरोध किया था ताकि हज़ारों छात्र व्यवस्थित रूप से सप्त किरणों पर आत्म-प्रवीणता प्राप्त कर सकें। निद्रा के दौरान अपने सूक्ष्म शरीरों में भ्रमण करते हुए, छात्र चौहानों और महा चौहानों के प्रत्येक एकांतवास में चौदह दिन बिताते हैं।