Translations:Gabriel and Hope/22/hi
महादूत गेब्रियल और होप का आश्रय स्थल कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो और माउंट शास्ता (Sacramento and Mount Shasta, California) के बीच आकाशीय स्तर (etheric plane) पर है। पवित्रता और आध्यात्मिक उत्थान की चौथी किरण के महादेवदूत गेब्रियल और उनकी दिव्य सहायिका होप ईसा मसीह और मदर मेरी (Jesus and Mother Mary) के साथ मिलकर पुनरुत्थान मंदिर (Resurrection Temple) में भी सेवा प्रदान करते हैं। वे चौथी किरण के स्वामी सेरापिस बे (Serapis Bey) के साथ मिश्र के लक्सर (Luxor, Egypt) में स्थित असेंशन टेम्पल (Ascension Temple) आश्रय स्थल में भी सेवा करते हैं।