Translations:Karma/29/hi

From TSL Encyclopedia

अक्सर हम कर्म शब्द का प्रयोग भाग्य के लौकिक विकल्प रूप में करते हैं। लेकिन यह सत्य नहीं है। कर्म में विश्वास भाग्यवाद नहीं है। हिंदु धर्म के अनुसार अपने पूर्व जन्मों के कर्मों के कारण वर्तमान जीवन में हम में कुछ विशेष प्रवृत्तियां या आदतें हो सकती है, परन्तु हम उन विशेषताओं के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य नहीं। कर्म स्वच्छन्द इच्छा को नहीं नकारता।