Translations:Karma/50/hi

From TSL Encyclopedia

कर्मों के स्वामी (Lords of Karma) इंसान के व्यक्तिगत कर्म, उनके सामूहिक कर्म, राष्ट्रीय कर्म और सम्पूर्ण विश्व के कर्मों के चक्रों का निर्णय करते हैं। वे ईश्वरीय नियमों को सदा उस तरीके से लागू करने का प्रयास करते हैं जिससे लोगों को आध्यात्मिक उन्नति करने के अच्छे अवसर मिलें।