Translations:Karma/53/hi

From TSL Encyclopedia

यदि ज्योतिष शास्त्र का अच्छे से अध्ययन किया जाए तो हमें पता चलेगा की यह विद्या कर्म की पुनरावृति के बारे में एकदम सही भविष्यवाणी करती है। ज्योतिष द्वारा उस समय और तरीके का चार्ट बनाना संभव है जिसमें व्यक्तियों, संस्थानों, राष्ट्रों और ग्रहों को उनके कर्म और उससे सम्बंधित दीक्षा प्राप्त होती है - कब कौन सी कठिनाई से सामना होनेवाला है और कब कौन सी शिक्षा हमें मिलने वाली है - इन सब बातों का पता चल सकता है। राशि चक्र का प्रत्येक चिन्ह और प्रत्येक ग्रह हमारे जीवन में गुरु की भूमिका निभा सकता है।