Translations:Keeper of the Scrolls/8/hi

From TSL Encyclopedia

मैं इन सूचीपत्रों को तब ही देखता हूँ जब मुझे कार्मिक समिति के सदस्य कहते हैं। ऐसा तब होता है जब किसी जीवनधारा का मूल्यांकन उसे अवसर प्रदान करके कर्मों के बोझ को अस्थायी रूप से कम करना होता है। मूल्यांकन के तुरंत बाद मैं वायलेट लौ के प्रयोग से अपनी चेतना से उस जीवनधारा के विषय में सूची पर लिखी हुई प्रत्येक जानकारी को मिटा देता हूँ।[1]

  1. Ibid.