Translations:Keepers of the Flame Fraternity/29/hi

From TSL Encyclopedia

परीक्षा और निर्णय के इस समय में, मैं आपसे यह कहूंगा कि दिव्यगुरूओं द्वारा प्रायोजित गतिविधियों की प्रगति में विघ्न डालने और रोकने के लिए करने से बड़ा कोई खतरा नही है। परन्तु जब तक कि ईश्वर में विश्वास रखने वाले सद्पुरुष और स्त्रियां पृथ्वी पर मौजूद हैं, जो साथ मिलकर प्रेम से ईश्वर की इच्छा के अनुरूप कार्य करने को तत्पर हैं तब तक सतयुग के आने को कोई रोक नहीं सकता।