Translations:Keepers of the Flame Fraternity/30/hi

From TSL Encyclopedia

हाल ही में दार्जिलिंग महासभा (Darjeeling Council) में मेरे मित्र और आपके मित्र दिव्यगुरु एल मोर्या ने एक आध्यात्मिक समुदाय के गठन की घोषणा की थी जिसके सभी सदस्य कंधे से कन्धा मिलाकर, दिमाग और दिल से, हमारे निर्देशन के अनुसार कार्य करने को तैयार हैं। ईश्वर में आस्था रखने वाले ये स्वैच्छिक समूह के लोग अगर चाहेंगे तो एल मोर्या के डायमंड हार्ट (Beloved Morya’s Diamond Heart) का एक हिस्सा बनेंगे। मैं उन सभी धन्य लोगों के दिलों से निकलने वाले प्रकाश से सम्मानित हूँ जिन्होंने गौरव और आनन्द के साथ लौ के पालक बनने का वास्तविक विशेषाधिकार स्वीकार किया है!