Translations:Kuan Yin/19/hi

From TSL Encyclopedia

कुआन यिन (Kuan Yin) पृथ्वी के विकास के लिए दया और करुणा के गुणों का प्रतिनिधित्व करतीं हैं। पृथ्वी पर बहुत से जीव ऐसे भी हैं जो गलतियां तो करते हैं पर उनका पूरा फल भोगने का सामर्थ्य उनमें नहीं होता। ऐसे जीवों की आत्मा दया की लौ के दिव्य आदेशों का आह्वाहन करती है। दया का गुण मानव जाति के अपने कर्मों की वापसी को कम करता है, न्याय के हाथ को उस समय तक रोकता है जब तक कि लोग खड़े होने, सामना करने और स्वयं की मानव रचना पर विजय प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो जाते। कुआन यिन हमें बताती हैं: