Translations:Kuan Yin/43/hi

From TSL Encyclopedia

आपमें से कई लोगों के लिए मैंने कर्मों के देवी-देवता (Lords of Karma) से प्रार्थना की है कि आपको पूर्ण रूप से देहधारी होने का अवसर दिया जाए, आपको कोई जन्मजात विकृति ना हो, आप सम्पूर्ण स्वस्थ शरीर के साथ जन्म लें और किसी कर्म का भुगतान आपको अपंग या अंधा ना करे। मैंने आपकी तरफ से दया की लौ से प्रार्थना की है ताकि आप स्वस्थ मन और शरीर से ईश्वर के प्रकाश का अनुसरण कर सकें। ईश्वर जिन पर दया नहीं करते वे लोग पागलखानों में पाए जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उन्हें पता चले कि एक स्वस्थ मस्तिष्क के ना होने का क्या अर्थ होता है, उन्हें ये पता चले कि दिमाग को खराब करने का क्या अर्थ है और ये सब अनुभव कर जब वे कोई अन्य जन्म लेकर पृथ्वी पर आएं तो स्वस्थ मस्तिष्क का आदर कर पाएं।