Translations:Kuan Yin/6/hi

From TSL Encyclopedia

बौद्ध धर्म के प्रारम्भ से पहले चीन में कुआन यिन की पूजा की जाती थी - उन्हें अवलोकितेश्वर (Avalokitesvara) [पद्मपानी (Padmapani)] का अवतार माना जाता था। अभी भी ओम मणि पद्मे हुम् (Om mani padme hum) मंत्र के द्वारा उनका आह्वान किया जाता है। इस मंत्र का अर्थ है "कमल में स्थित रत्न की विजय हो!" या “अवलोकितेश्वर, जो भक्त के हृदय में कमल रुपी आभूषण हैं, की विजय हो।