Translations:Kuan Yin/8/hi
बौद्ध धर्म के शुद्ध भूमि (Pure Land) संप्रदाय में कुआन यिन को तीन शासकों में से एक के रूप में अक्सर चित्रित किया जाता है। चित्रों में प्रकाश के बुद्ध अमिताभ (चीनी लोग इन्हें अ-मी-तो फो (A-mi-t’o Fo) और जापानी लोग अमीदा (Amida) कहते हैं) को मध्य में दिखाते है, और उनके दाहिनी ओर शक्ति के बुद्ध महास्थामाप्राप्त (Mahasthamaprapta) एवं बायीं ओर करुणा की देवी कुआन यिन को दर्शाया जाता है।