Translations:Kuthumi/19/hi

From TSL Encyclopedia

फ्रांसिस (Francis) और क्लेयर (Clare) के जीवन से जुड़ी कई दन्तकथाओं (legends) में से एक सांता मारिया डेगली एंजेली (Santa Maria degli Angeli) में उनके भोजन के समय ईश्वर के बारे में दिए गए व्याख्यान से समबंधित है। व्याख्यान इतना मधुर था कि सभी सुननेवाले उसमें मंत्रमुग्ध हो गए। तभी अचानक गांव के लोगों ने देखा की मठ (convent) और जंगल दोनों जगह आग लगी हुई है। सभी लोग आग बुझाने के लिए तेजी से दौड़े तब आग की उस तेज रोशनी में उन्हें लोगों का एक छोटा समूह दिखाई दिया; उन्होंने देखा कि समूह के लोगों की भुजाएँ स्वर्ग की ओर उठी हुई थीं।