Translations:Kuthumi/33/hi
अपनी शिक्षाओं में कुथुमी ने हमें अपनी अवचेतन मन की दहलीज़ पर स्तिथ कृत्रिम रूप (dweller-on-the-threshold) और इलेक्ट्रॉनिक बेल्ट (electronic belt) को समझने का मार्ग दिखाया है। मनुष्य के सारे नकारात्मक कर्म उसके कृत्रिम रूप (Synthetic image) या दैहिक मन (carnal mind) में नाभि के निचले हिस्से में एकत्रित हो एक पेटी के सामान उससे लिपटे रहते हैं। इसे ही इलेक्ट्रॉनिक बेल्ट कहते हैं।