Translations:Lord of the World/11/hi

From TSL Encyclopedia

और इस प्रकार वे सब सनत कुमार और देवदूतों के समूह के साथ पृथ्वी पर आ गए। परन्तु उनसे भी पहले प्रकाशवाहकों के एक दल ने पृथ्वी पर आकर उनके लिए रास्ता तैयार किया और गोबी सागर (आज यह एक मरू भूमि है ) पर स्थित एक द्वीप पर श्वेत शहर शंबाल्ला की स्थापना की थी। यहाँ पर सनत कुमार ने त्रिदेव ज्योत को केंद्रित किया था, और यहीं से उन्होंने अपने ह्रदय से निकलने वाली प्रकाश की किरणों द्वारा पृथ्वी से संपर्क स्थापित किया था। और फिर शुक्र ग्रह से आये सभी स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिज्ञानुसार पृथ्वी पर जन्म लिया।