Translations:Manu/7/hi

From TSL Encyclopedia

मनु प्रिय दिव्य माता-पिता हैं, जो अपने बच्चों की पुकार पर तुरंत प्रत्युत्तर देते हैं। वे अपने प्रकाश की सान्त्वनादायक उपस्थिति के साथ प्रकट होते हैं—ऐसा प्रकाश जो अपार शक्ति, प्रज्ञा और प्रेम से युक्त होता है, जो आकाशीय तत्त्वों (ethers) को कंपित कर देता है और हर एक छोटे से प्राणी को, अत्यंत अंधकारमय क्षण में भी, ईश्वर की बाँहों में घर जैसा अपनापन महसूस कराता है।