Translations:Mary, the mother of Jesus/21/hi

From TSL Encyclopedia

ऐसा माना जाता है कि मेरी ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष जेरूसलम में बिताए और लगभग 48 वर्ष में उन्होंने अपने भौतिक शरीर का त्याग किया। स्थानीय परंपरा के अनुसार मेरी को जेरूसलम में होने वाले उत्पीड़न (persecution) से बचाने के लिए जॉन (John, apostle) इफिसुस (Ephesus) नामक शहर ले गए। मेरी की मृत्यु से जुड़ी अलग-अलग परंपराओं को देखने पर हमें प्रमाण सेनेकल (Cenacle) तक ले जाते हैं, वह ऊपरी कमरा (upper room) जहाँ अंतिम भोज (last supper) हुआ था।ref>Acts 1:14.</ref>