हिंदू धर्म के अनुसार इन तीनो देंवो के गुण इस प्रकार हैं: (1) ब्रह्माजी सृष्टि की रचना करते हैं, (2) विष्णु सृष्टि के संरक्षक हैं, और (3) शिव, बुराई का नाश करने वाले/ जीवात्माओं का उद्धार करने वाले हैं।