Translations:Saint Germain/2/hi
संत जर्मेन सातवीं किरण के चौहान हैं। अपनी समरूप जोड़ी महिला गुरु पोर्टिया - जिन्हें न्याय की देवी भी कहते हैं - के साथ, वे कुंभ युग के अधिपति हैं। वे स्वतंत्रता की ज्वाला के प्रायोजक हैं, तथा पोर्टिया न्याय की ज्वाला की।