Translations:Saint Germain/86/hi

From TSL Encyclopedia

संत जर्मेन का ध्यान सहारा रेगिस्तान के ऊपर स्थित स्वर्णिम आकाशीय शहर में केंद्रित है। वे रॉयल टेटन रिट्रीट के साथ-साथ टेबल माउंटेन, व्योमिंग स्थित अपने भौतिक/आकाशीय आश्रय स्थल, केव ऑफ सिम्बल्स में भी पढ़ाते हैं। इसके अतिरिक्त वे महान दिव्य निर्देशक के केंद्रों —भारत में केव ऑफ लाइट और ट्रांसिल्वेनिया में राकोज़ी हवेली में भी कार्य करते हैं, जहाँ वे धर्मगुरु के रूप में विराजमान हैं। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अमेरिका में मेरु देवी और देवता के आश्रय स्थल में भी अपना केंद्र स्थापित किया है।