Translations:Zadkiel and Holy Amethyst/26/hi
मैत्रेया बुद्ध (Lord Maitreya) के अनुसार जो भी चमत्कार आप देखते हैं वे वायलेट लौ के उपयोग से संभव हो पाते हैं; वायलेट लौ संत जरमेन का मनुष्यों को दिया एक महत्त्वपूर्ण उपहार है। जब आप प्रतिदिन वायलेट लौ के दिव्य आदेशों को करते हैं, आपके आभामंडल में वायलेट लौ एकत्र हो जाती है जो ज़रुरत के समय आपके बहुत काम आती है। यह एकत्रित वायलेट लौ वह कार्य करती है जिसे आप चमत्कार कहते हैं।