ब्रह्मांडीय जीव

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:46, 29 February 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)
Other languages:

(1) वह दिव्यगुरु (ascended master) जिसने ब्रह्मांडीय चेतना (cosmic consciousness) प्राप्त कर ली है और जो आकाशगंगाओं (galaxies) से दूर कई दुनियाओं और दुनिया की प्रणालियों (systems) के प्रकाश/ऊर्जा/चेतना से महान केंद्रीय सूर्य (Great Central Sun) के पीछे के सूर्य तक पहुंचने में सामर्थ है।

(2)ईश्वर का वह जीव जो कभी भी आत्मा की चेतना से समझौता करके उसे कम होने नहीं दिया, जिसने कभी भी भौतिक शरीर धारण नहीं किया, जिसने कभी भी मानव शरीर में नकरात्मक कर्म नहीं बनाए , जो हमेशा ब्रह्मांडीय अक्षत (Cosmic Virgin) का हिस्सा बन कर आत्माओं की दुखों की घाटी से कृतज्ञ माँ के पवित्र (Immaculate) ह्रदय में वापसी के लिए एक ब्रह्मांडीय संतुलन बनाये रखता है।

स्रोत

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.