Translations:Discipleship/4/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:09, 28 March 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

(3) मित्र: जो लोग गुरु के मित्र के रूप में जाने जाते हैं उन्हें दिव्यगुरूओं द्वारा आमंत्रण भेजा जाता है - "अब से मैं तुम्हें सेवक नहीं बल्कि मित्र कहूंगा"[1]-अब से तुम एक साथी और सहकर्मी के रूप में मेरे साथ सभी जिम्मेदारियों को वहन (bear) करोगे। मित्र गुरु के प्रकाश का भागीदार होने के साथ साथ गुरु का बोझ भी बांटता है। वह अब्राहम जिन्हें ईश्वर ने अपना मित्र कहा था और अन्य चेलों के समान ही मित्रता के गुणों को प्रदर्शित करता है। वह पूर्ण वफादारी से गुरु तथा उसके उद्देश्यों को सुविधा, सांत्वना, सलाह और समर्थन प्रदान करता है।

  1. जॉन १५.