Translations:Golden age/1/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:13, 12 December 2024 by PoonamChugh (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

आत्मज्ञान (enlightenment), शांति (peace) और सद्भाव (harmony) का एक ऐसा चक्र जिसमें मानव जाति की जीवात्माएं ईश्वर की चेतना और योजना "जैसी ऊपर (आकाशीय स्तर), वैसी नीचे (भौतिक स्तर)" पूर्ति करने के लिए दिव्य लौ में विलीन हो जाती हैं। मानव के आकाशीय शरीर का अन्य तीन शरीरों के साथ मिलना, जब ऐसा होगा तो दिव्य चेतना, जो अभी आकाशीय स्तर पर है, धरती पर उतर आएगी।