Translations:Free will/2/hi
स्वच्छन्द इच्छा का उपहार पाकर, जीवात्मा एक ऐसे स्तर पर रहना चुन सकती है, जहां अच्छाई और बुराई समय और स्थान में किसी के दृष्टिकोण से संबंधित है। या फिर आत्मा निरपेक्ष स्तर चुन सकती है, जहां अच्छाई असली सत्य है और बुराई झूठ एवं काल्पनिक - यहाँ आत्मा ईश्वर को जीवंत सत्य के रूप में प्रत्यक्ष देखती है। स्वतंत्र इच्छा का अर्थ है कि व्यक्ति को ईश्वरीय योजना, ईश्वर के नियमों और प्रेम की चेतना में रहने के अवसर को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार है।