Translations:Portia/7/hi
इन युगों के दौरान, संत जर्मेन पृथ्वी पर अवतरित होते रहे परन्तु पोर्शिया प्रकाश के सप्तकों में ही रहीं। १६८४ में राकोजी मेंशन (Rakoczy Mansion) से अपने आध्यात्मिक उत्थान के बाद, संत जर्मेन ने भी अपनी समरूप जोड़ी पोर्शिया के तरह प्रकाश के सप्तक में प्रवेश किया। संत जर्मेन ने द मर्चेंट ऑफ वेनिस
(The Merchant of Venice) में पोर्शिया का नाम अंकित किया था।