Translations:Chamuel and Charity/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:07, 19 January 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

महादेवदूत चैमुएल, जिनके नाम का अर्थ है वह उन मनुष्यों की सेवा करते हैं "जो भगवान की तलाश करता है"। चैमुएल और उनकी दिव्य सहायिका, चैरिटी, दिव्य प्रेम की तीसरी किरण के गुण प्रदान करते हैं इनका आश्रयस्थल - क्रिस्टल-गुलाबी लौ का मंदिर (Temple of the Crystal-Pink Flame) - सेंट लुइस, मिसौरी (St. Louis, Missouri) में है। दैवीय प्रेम का एक वृत्तखण्ड (arc) इस आश्रयस्थल और तीसरी किरण के एलोहीम (Elohim), हेरोस और अमोरा (Heros and Amora) के बीच एक पुल बनाता है, जो लेक विन्निपेग (Winnipeg), मैनिटोबा (Manitoba), कनाडा (Canada) के पास आकाशीय स्तर पर है।