Translations:Chamuel and Charity/7/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:18, 21 January 2024 by PoonamChugh (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

चैमुएल वह महादेवदूत हैं जिन्होंने उन लोगों को गलत साबित किया था जो निम्रोद की महिमा को दर्शाने के लिए उसके द्वारा निर्मित बेबल की मीनार (Tower of Babel) का पुनर्निर्माण करने का प्रयास कर रहे थे। रूबी किरण (ruby ray) के द्वारा ईश्वर का निर्णय भी चैमुएल के माध्यम से पृथ्वीलोक पर लोगों को मिला जिसके फलस्वरूप एक ही पल में उन लोगों के विचार बदल गए। वे एक-दुसरे के विरोध में बोलने लगे, [1] सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया, भय ने क्रोध का रूप ले लिया। यह क्रोध भगवान और उनके देवदूत के प्रति था क्योंकि लोग अब एक-दूसरे के साथ बात नहीं कर सकते थे, वे बुराई करने की साजिश भी नहीं कर सकते थे। भिन्न भिन्न भाषाएँ बोलने के कारण समाज की बुराइयों को तेजी से फैलने में रोक लग गयी थी। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि ईश्वर का प्रेम मानवजाति को तब तक अलग रखता है जब तक कि वे प्रेम में पूर्णतया सिद्ध नहीं हो जाते।

  1. Gen। 11:1-9.