Translations:Godfre/14/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 17:13, 13 March 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "हालाँकि उनके आध्यात्मिक उत्थान की आवश्यकताएं कई साल पहले ही पूरी हो चुकी थीं, उन्होंने स्वेच्छा से पृथ्वी पर महासंघ की सेवा में रहने का निर्णय लिया। Special:MyLang...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

हालाँकि उनके आध्यात्मिक उत्थान की आवश्यकताएं कई साल पहले ही पूरी हो चुकी थीं, उन्होंने स्वेच्छा से पृथ्वी पर महासंघ की सेवा में रहने का निर्णय लिया। महान दिव्य निर्देशक द्वारा प्रकाश की गुफा में दी गई सहायता के माध्यम से, उनके चार निचले शरीर संरेखित रहे तथा त्रिदेव ज्योत संतुलित रही जिससे वह कई चमत्कारों और उपचारात्मक कार्यों में सफल रहे। पृथ्वी पर रहते हुए गॉडफ्रे ने संसार के कर्मों को भी धारण किया और इसके निर्वाण के लिए प्रायश्चित भी किया, और ऐसा करके उन्होंने मानव जाति को उस महान पीड़ा से बचाया जिसे उन्होंने स्वयं सहन किया। इसी तरह, मानव जाति के पापों के लिए ईसा मसीह भी सूली पर चढ़े थे।