Translations:Cosmic hierarchy/6/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:36, 19 March 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

स्वर्गीय पदक्रम (Heavenly Hierarchy) के कई जीवों का नाम बुक ऑफ़ रेवेलशन (Book of Revelation) में दिए गए हैं। आत्मिक चेतना के शत्रु (Antichrist) और पथभ्रष्ट स्वर्गदूतों के झूठे पदक्रम (False Hierarchy) के अलावा ईसा मसीह द्वारा बताए गए श्वेत महासंघ (Great White Brotherhood) के कुछ सदस्यों के नाम ये हैं: अल्फा और ओमेगा (Alpha and Omega), सात आत्माएं (Seven Spirits) हैं, सात ईश्वरीय संस्थाओं के देवदूत, चौबीस अध्यात्मिक विद्वान् (four and twenty elders), चार जानवर (four beasts), सफेद वस्त्र पहने संत (the saints robed in white), दो गवाह (two witnesses), पृथ्वी के स्वामी (Lord of the World), सूर्य को ओढ़े हुए स्त्री (Woman clothed with the Sun) और उसका मैनचाइल्ड (manchild), महादेवदूत माइकल और उनके देवदूत, मेम्ना (the lamb) और उसकी पत्नी, एक सौ चवालीस हज़ार जीवात्माएं जो सबसे शुरू में आयीं थीं, धर्मसिद्धांत (Everlasting Gospel) के दूत, सात देवदूत (अर्थात, सात किरणों के महादेवदूत) जो भगवान के सामने खड़े हुए थे, बादल के वस्त्र पहने हुए शक्तिशाली देवदूत जिनके माथे पर इंद्रधनुष है (Mighty Angel Clothed with a Cloud), सात गर्जन, अपनी सेनाओं सहित वफादार और सच्चे व्यक्ति, और वह जो महान सफेद सिंहासन पर बैठा था।