Translations:Darjeeling Council/5/hi
आप ऐसे कुछ लोगों के नाम पहचानते हैं जो एक सौ चौवालीस के आंतरिक दायरे (inner circle ) का हिस्सा हैं - ग्रेट डिवाइन डायरेक्टर गणेश जी, मदर मैरी, माइटी विक्ट्री, लैनेलो, चौहान और वे लोग जो चौहानों के आश्रय स्थल से आए हैं। कुछ ऐसे महादेवदूत भी हैं जो समिति के सेवा में रहते हैं।