Translations:Zadkiel and Holy Amethyst/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:26, 13 January 2025 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

जैडकीयल शब्द का अर्थ है 'ईश्वरीय धर्म'। रब्बी परंपरा के अनुसार, जैडकीयल करुणा, स्मृति और उदारता के दूत हैं। कुछ अन्य परम्पराओं के अनुसार, जैडकीयल ही वह दूत थे जिन्होंने अब्राहम’ को अपने पुत्र, आइजैक की बलि देने से रोका था। जैडकीयल की समरुप जोड़ी अमेथिस्ट उन दूतों में से एक थी जिन्होंने ईसा मसीह को गेथसेमने के बाग (Garden of Gethsemane) में सहायता की थी।