Translations:Keepers of the Flame Fraternity/2/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 01:31, 8 March 2025 by PeterDuffy (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

१९६१ में संत जरमेन ने दिव्यगुरूओं (ascended master) और उनके शिष्यों (chelas) का एक संगठन बनाया जिन्होनें पृथ्वीवासियों की सहायता करने का प्रण किया। इस संगठन को इश्वरिये लौ के पालकों का समुदाय का नाम दिया गया। यह संगठन पृथ्वी पर श्वेत महासंघ (Great White Brotherhood) की गतिविधियों - नए शिष्य तैयार करने, रहस्यवादी विद्यालयों (Mystery school) की स्थापना तथा दिव्यगुरूओं की शिक्षाओं का प्रचार करने - का समर्थन करता है। दिव्यगुरूओं ने मार्क प्रोफेट (Mark L. Prophet) और एलिज़ाबेथ क्लेयर प्रोफेट (Elizabeth Clare Prophet) को ब्रह्मांडीय नियमों (cosmic law) से सम्बंधित जो पाठ अपनी दिव्यवाणिओं में बताए थे उन्हें क्रमिक रूप से लौ के पालकों को दिए जाते हैं।