ऊर्जा का गलत उपयोग

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:45, 22 December 2025 by JaspalSoni (talk | contribs)
Other languages:

पथभ्रष्ट पुरुष और स्त्री की "अस्पष्ट,अपूर्ण" योग्यता; भौतिक जगत में जन्म लेने वाली जीवात्माओं द्वारा स्वतंत्र इच्छा (free will) के दुरुपयोग द्वारा उत्पन्न हुई बुराई। ईश्वरीय चेतना की ऊर्जा का दुरूपयोग। प्रकाश, प्रेम, दिव्य पूर्णता, शांति और स्वतंत्रता की अपेक्षा अंधकार, संदेह, बीमारी, पतन और मृत्यु को बढ़ाने के लिए ईश्वर की चेतना और जीवन-शक्ति का नकारात्मक प्रयोग।

जो नकारात्मक ऊर्जा इस ग्रह और यहाँ के लोगों की आभा और इलेक्ट्रॉनिक बेल्ट पर दुष्प्रभाव डालती है वह ईश्वर की सृजनात्मक रसायन विद्या के दुरूपयोग के सीधा असर है। ईश्वर मनुष्य को अपनी इसी सृजनात्मक ऊर्जा का उपयोग करके अपने साथ सह-निर्माता बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।

स्रोत

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation