Translations:Keepers of the Flame Fraternity/12/hi
जो लोग ईश्वरीय लौ के पालकों के समुदाय के माध्यम से महासंघ (Brotherhood) के अभियान में भाग लेते हैं, उन्हें असंख्य आशीर्वादों से पुरस्कृत किया जाता है। यद्यपि कई बार उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता, इन सभी लोगों को दिव्यगुरूओं के आकाशीय आश्रय स्थल (etheric retreats) में शिक्षा प्राप्त करने तथा पृथ्वीलोक पर त्रैमासिक सम्मेलनों में भाग लेने का सौभाग्य मिलता है और उन्हें वायलेट लौ के प्रयोग से अपने कर्मों को संतुलित करने का अवसर भी मिलता है। उनका यह प्रयास ईश्वरीय लौ के पालकों के समुदाय के प्रायोजकों (sponsors) (आध्यात्मिक समिति के सदस्यों) द्वारा कई बार बढ़ाया जाता है - परन्तु यह उन्ही शिष्यों के साथ होता है जो दिव्यगुरूओं के साथ घनिष्ठ संबंध बनाते हैं।< Ref>El Morya, The Chela and the Path: Keys to Soul Mastery in the Aquarian Age, १४ वां अध्याय </ref>